pradhan mantri solar panel yojana की शुरुआत बिजली को नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सरकार के द्वारा किया गया है | प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना की वजह से भारत के किसानो को ज्यादा मात्रा में आय का स्त्रोत प्रदान करना और वर्ष 2022 तक किसानो की आय को दो गुना करने का उद्देश्य है | प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना को सरकार ने KUSUM Yojana का नाम दिया है | इन pradhan mantri solar panel yojana किसानो को दो प्रकार के लाभ प्रदान करेगी पहला पुराने डीजल सिंचाई वाले पम्प की जगह वो सोलर पैनल वाले पम्प सिंचाई के लिए और दूसरा उनके खेत में लगे सोलर प्लांट से उत्पन्न होने वाली बिजली को अलग अलग बिजली कंपनियों को बेच के ज्यादा आय में 6000 रूपये तक पा सकेंगे |
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना 2021
केंद्र सरकार ने बजट में इस योजना को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है क्योकि किसानो की सिंचाई और बिजली की जरूरत वह अपने आप ही पूरी कर सके | वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने 1 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना को विस्तार घोषणा की थी | सरकार ने इस योजना में एक बड़ा ऐलान किया है जो की सरकार किसानो को सोलर पम्प की सब्सिडी में कुल लागत 60% रकम देगी | वित्त मंत्री जी कहा की प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना 2021 में ज्यादा से ज्यादा किसानो तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा |
Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2021
इस सोलर पैनल योजना से किसानो को वार्षिक रूप से 8000 रूपये तक कमा सकते है | pradhan mantri solar panel yojana से किसान अपनी बंजर भूमि पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पन्न कर सकते है | और इस बिजली को वो विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी बिजली कंपनी को बेचकर प्रतिमाह पैसे कमा सकते है | प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना (कुसुम स्कीम) में 1 मेगा वॉट का सोलर प्लांट लगाने के लिए 5 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ती है | देश के किसान इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते है और इसमें आवेदन करना चाहते है तो वह हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |
ये भी पढ़े 👉 प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021
pradhan mantri free solar panel yojana 2021-फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन
इस योजना के पहले चरण में 17.5 लाख सिंचाई पम्पो को सौर ऊर्जा पैनल की मदद से चलाने की व्यवस्था की जाएगी | इस योजना में वर्ष 2022 तक देश में तीन करोड़ सिंचाई पम्पो को बिजली या डीजल की जगह पे सौर ऊर्जा से चलाए जायेगे | pradhan mantri free solar panel yojana 2021 की मदद से डीजल में खपत और कच्चे तेल के आयत पर रोक लगेगा | इस योजना में वित्त मंत्री ने 50 हजार करोड़ रूपये का बजट पेश किया है | जिससे देश के 15 लाख किसानो को ग्रिड से जुड़े सोलर पम्प लगाने के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी |
Kusum Solar Panel Yojana
कुसुम सोलर पैनल योजना में किसान अपने खेत में सौर ऊर्जा प्लांट लगाते है और उससे उत्पन्न होने वाली बिजली को वह किसी कंपनी को बेच के साथ ही फायदा भी प्राप्त कर सकते है | बिजली और नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार इस योजना के जरिये उत्पन्न हुई बिजली को DISCOMs (Distribution Companies) द्वारा ख़रीदा जायेगा |
Pradhan Mantri Solar Panel Yojana का उद्देश्य
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को सशक्त बनाना है | इस योजना निश्चित रूप से देश के किसानो को आत्मनिर्भर बनाना है और उनकी आय को दो गुना करना है | सोलर पैनल की वजह से सिंचाई में उपयोगी पेट्रोल, डीजल के खर्च में कमी होगी और साथ ही मासिक रूप से अतिरिक्त आय का साधन उपलब्ध कराएगी | यदि आप अपनी 5 एकड़ जमीन पर 1 मेगा वोट का सोलर प्लांट लगाते है तो आप उसे कंपनी को बेच के 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से दिए जायेगे तथा 1 वर्ष में 1 मेगा वॉट का सोलर प्लांट से 11 लाख यूनिट बिजली उत्पन्न होगी |
ये भी पढ़े 👉 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Overview
योजना का नाम | Pradhan Mantri Solar Panel Yojana |
किसके द्वारा लॉन्च की गई | भारत सरकार के द्वारा |
विभाग | Ministry of New and Renewable Energy |
लाभार्थी | देश के किसान |
उद्देश्य | किसानो की आय में बढ़ोतरी करना |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Pradhan Mantri Solar Panel Yojana के जरुरी दस्तावेज
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए |
- आधार कार्ड
- फोटोग्राफ
- घोषणा पत्र
- मोबाइल नंबर
- पत्र व्यवहार का पता
- बैंक खाते की पासबुक
- किसान की भूमि के दस्तावेज जैसे खसरा खतौनी आदि
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के लाभ
- किसान सोलर सिंचाई पंप स्थापित करके पेट्रोलियम ईंधन की लागत को समाप्त कर सकते हैं अथवा बचा सकते हैं।
- कुसुम योजना केंद्र सरकार की दोहरी लाभ योजना है।
- किसान सीधे सरकार को अतिरिक्त बिजली बेच सकते हैं।
- यह योजना प्रतिमाह रु 6000 तक ट्रांसफर किये जायेगे |
- प्रधानमंत्री सौर पैनल योजना उन किसानों को अतिरिक्त आय देगी जो अपनी जमीनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेंगे |
- सोलर प्लांट के नीचे किसान आसानी से सब्जियां, दाल आदि उगा सकता है |
Pradhan Mantri Free Solar Panel Yojana Registration 2021
अगर आप गवर्नमेंट फ्री सोलर पैनल स्कीम में ऑनलाइन आवेदन pradhan mantri solar panel yojana apply करना चाहते है तो सबसे पहले आपको MNRE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये | और साथ ही इस योजना से जुड़े सभी दिशानिर्देश, पात्रता लाभ आदि के बारे में जरूर पढ़े | विद्युत वितरण की कम्पनिया, नोडल एजेन्सी और MNRE इस योजना को लागु करेगी जिसके लिए तुरंत ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया जायेगा | साथ ही आप Ministry of new and Renewal energy ने बताया की गलत/डुप्लीकेट और जूठी वेबसाइट पर लाभार्थियों से पंजीकरण शुल्क को जमा करने या ऐसी वेबसाइट पर अपना डेटा कृपया सांझा न करे | इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए अपनी वितरण कंपनी या फिर अक्षर ऊर्जा नोडल एजेंसियो से जरूर संपर्क करे |